Maharajganj

आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण के लिए आगनवाडी़ कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने खून की मात्रा बढाने के लिए दिया टिप्स.

नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में गुरुवार को राष्टीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण का प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने किया।

एक दिवसीय आयरन फोलिक एसिड सम्पूरण प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों के अन्दर खून की कमी आदि पूरा करने उन्हे आयरन फोलिक एसिड, पत्तेदार सब्जियां, हरी सब्जियां, फल, पोषण युक्त भोजन आदि का सेवन करने की सलाह देने का प्रशिक्षण दिया।

निर्देशित किया गया कि अध्यापक एव आंगनवाडी कार्यकत्री द्बारा साप्ताहिक रूप से छात्रों एवं किशोरियों को आयरन की गोली खिलाने के पश्चात मार्गदर्शिका के माध्यम से किसी एक विषय पर प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य सत्र का चुनाव कर छात्रों एवं किशोरियों को जानकारी दी जाए।

प्रशिक्षण में बताया गया कि एनीमिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है जिसका मुख्य कारण अल्प भोजन तथा खानपान में लौह तत्व की कमी होना है।साथ ही संचारी रोग नियंत्रण एव॔ दस्तक अभियान अभियान के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कुल 120 कार्यकत्री शामिल रहीं जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र दिया गया।

इस दौरान प्रशिक्षक डॉक्टर बिश्वजीत राय,एस के त्रिपाठी, फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र शाही, वीएमसी शफीउर्रहमान, काउन्सलर राम सुभाष, बाल बिकास परियोजना सुपरवाइजर सुभावती देवी, कंचन लता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूनम सिंह, मध्यमा पाण्डेय, मंशा गुप्ता, कबिता पासवान, पूजा देवी, किरन त्रिपाठी, रंजना, पूनम, माधुरी, अनिता, शशिकला, दुर्गावती, गायत्री, सबिता चौधरी, रीता पाण्डेय, संध्या देवी, रेखा गुप्ता, ऊषा साहनी, आशा देवी, शोभा मिश्रा, रमा यादव, मीनू यादव, संतोषी देवी, राकेश कुमार, शिवलाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!