आम के बगीचे में लावारिस हालत में बोरी में रखा राख व पत्थर की तरह कुछ पदार्थ मिला.

-
आम के बगीचे में लावारिस हालत में बोरी में रखा राख व पत्थर की तरह कुछ पदार्थ मिला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां।
नौतनवां थाना क्षेत्र के आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पहाड़ी टोला के पास आम के बगीचे में लावारिस हालत में बोरी में रखा राख और पत्थर की तरह कुछ पदार्थ मिला ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसएसबी तथा पुलिस टीम जांच के लिए जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह नौतनवां थाना क्षेत्र के आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पहाड़ी टोला के पास आम के बगीचे में लावारिस हालत में बोरे में रखा समान जो कि पुआल से ढक दिया गया था.
ग्रामीण जब सुबह बागीचे की तरफ गए तो देखें की पुआल से ढका हुआ समान है. पुआल को उठाएं तो देखा कि बोरा रखा हुआ है उसमें राख की तरह काले रंग का और पत्थर की तरह कुछ पदार्थ है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल नौतनवां पुलिस व एसएसबी को दी सूचना पाकर मौके पर एसएसबी व पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई संदिग्ध होने के कारण डॉग स्क्वायड टीम आई। तो बरामद राख और पत्थर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल चल रही है। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.