Maharajganj

आपरेशन त्रिनेत्र व आपरेशन कवच के तहत पोखरभिण्डा व शेष फरेन्दा में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक.

  • आपरेशन त्रिनेत्र व आपरेशन कवच के तहत पोखरभिण्डा व शेष फरेन्दा में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन कर तस्करी पर अंकुश लगाने पर हुई चर्चा.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा उर्फ बनरहवा और शेष फरेंदा के केवटलिया में शनिवार को आपरेशन कवच व आपरेशन त्रिनेत्र के तहत बॉर्डर सुरक्षा समिति की बैठक की गई और शेख फरेंदा में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम प्रधान महेन्द्र यादव ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया है।

सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आपरेशन कवच के तहत नौतनवां क्षेत्र के पोखरभिंडा और शेष फरेंदा गांव में ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया। नेपाल सीमा पर हो रही मानव तस्करी को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत शेष फरेंदा में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

इस मौके पर शेष फरेन्दा ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, ग्राम पंचायत पोखरभिण्डा असलम सलानी, मजीदुननिशा, अखिलेश प्रताप सिंह, देव, मुकेश, विनय, तुफानी, कमलेश, बिवेक सहित तमाम कान्सटेबल व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!