आपरेशन त्रिनेत्र की बैठक में ग्राम प्रधानों को सीसी टीबी कैमरा लगवाने का दिया निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर वीडीओ कान्फ्रेंसिंग कक्ष में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में हुई बैठक.
आपरेशन त्रिनेत्र को लेकर एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने नौतनवां ब्लाक के रतनपुर वीडियो कांन्फ्रेसिंग कक्ष में बैठक कर उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपने ग्राम पंचायत के प्रमुख मार्गो व चौक चौराहों पर अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवाने की हिदायत दिया। सीओ अजय सिंह चौहान ने कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र को लेकर यह पहल किया जा रहा है जिससे अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सभी को मदद मिलेगी।
इसके उपरांत एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से क्रम वार परिचय प्राप्त किया और गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में उनसे सुझाव भी लिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा गांव में होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने में मददगार होगी।
इसके लगने से आम जनों को छेड़खानी, वाहनों की चोरी,अवैध वस्तुओं की तस्करी जैसी अन्य घटनाओं के रोकथाम के लिए एक हथियार साबित होगी, जिससे अपराधी आसानी से दबोचे जा सकेंगे। सीओ अजय सिंह चौहान ने बीट पुलिस कर्मियों के सहयोग और उनके द्वारा चयनित स्थानों पर कैमरे लगवाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया।
बैठक में थानाध्यक्ष नौतनवां सत्य प्रकाश सिंह,एडीओं कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा, एडीओं आइएसबी अब्दुल गप्फार,सचिव योगेश मद्धेशिया, उमेश यादव, अशोक पासवान, जयहिंद भारती, रामरतन यादव, ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव, गणेश मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, राजू पासवान, बच्चू सिंह, रघुबर यादव, विनय मिश्रा, उमेश यादव, राकेश पटेल, भोला यादव, दिलीप यादव सहित अधिक संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.