आदित्य हत्याकांड में मुकदमे से असंतुष्ट हैं परिजन, और लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रोड़ किया जाम.

-
आदित्य हत्याकांड में मुकदमे से असंतुष्ट हैं परिजन, और लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रोड़ किया जाम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
आक्रोशित महिलाओं ने किया सड़क जाम, दो थानों की पुलिस ने मामला कराया शान्त.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी निवासी संजय साहनी के 22 वर्षीय पुत्र आदित्य साहनी की बीते दो सप्ताह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने मंगलवार की सुबह परसामलिक थाने के सामने नौतनवां ठूठीबारी मार्ग को जाम कर दिया। परसामलिक व बरगदवा पुलिस ने महिलाओं को समझाकर जाम समाप्त कराया।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक आदित्य साहनी की 13 मई की सुबह गांव के काली मंदिर के समीप चंदन के पेड़ से लटकती लाश मिली थी ।पीएम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी ।पुलिस की विवेचना में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया।
मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को क्षेत्र के महदेइया तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने मंगलवार की सुबह सड़क को करीब 10 मिनट जाम रखा। थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक ने बताया कि मामले में दो हत्यारोपितों ने जुर्म कबूल कर लिया था जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।कार्रवाई से असंतुष्ट महिलाओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया है ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.