Maharajganj

आत्मनिर्भर बेटी की आत्मनिर्भर कहानी, पनियरा में बनी चर्चा का विषय.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.

  • हर्षिता जायसवाल ने फादर्स डे पर पिता को भेंट की लग्जरी कार.
  • हर्षिता ने अपनी मेहनत और समझदारी के दम पर, समाज में महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है.
  • इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब करने के बाद, 2023 के शुरुआत में फ्रांस जाकर अपने आगे की पढ़ाई कर रहीं हर्षिता.

पिता एक ऐसी शख्सियत है, जो अपने बच्चों पर आने वाली हर मुसीबत को अपने ऊपर ले लेता हैं। पिता भले ही बाहर से सख्त हों, लेकिन अंदर से उनका दिल नरम होता है। पिता के प्रति अपना प्यार जताने के लिए जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। पिछले रविवार फादर्स डे के दिन एक बेटी ने अपने पिता के लिए कुछ ऐसा किया जो पनियरा में चर्चा का विषय बना है।

नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल की सबसे छोटी बेटी हर्षिता जायसवाल ने फादर्स डे के दिन अपने पिता को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन गिफ्ट कर लोगो में उत्साहवर्धक चर्चा का विषय बना दिया है और सिद्ध कर दिया है किसी मायने में हमारी बेटियां बेटों से कम नही।

हर्षिता जायसवाल की कहानी अपने आप में प्रेरणादायक है। पिछले कई वर्षो से कॉरप्रेट की दुनिया में इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब करने के बाद 2023 की शुरुआत में फ्रांस जा कर अपनी आगे की पढ़ाई कर रहीं हैं। और यह सब उन्होंने अपनी मेहनत और समझदारी के आधार पर कर महिला सशक्तिकरण का समाज में एक उदहारण प्रस्तुत किया है।
यही कारण है अपने पिता के प्रति अपना प्यार प्रस्तुत करने के लिए बीते फादर्स डे पर उन्होंने उन्हें लक्जरी कार भेंट की जो चर्चा का विषय बना है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!