Maharajganj

आठ सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन रोजगार सेवक संघ नौतनवां ने ब्लाक मुख्यालय पर सौंपा

  • आठ सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन रोजगार सेवक संघ नौतनवां ने ब्लाक मुख्यालय पर सौंपा.
  • मुख्यमंत्री के नाम अध्यक्ष प्रवीण मणि त्रिपाठी के अगुवाई में आईएसबी विस्मिल्लाह को सौंपा मांग पत्र.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के बैनर तले नौतनवां ब्लाक संघ के रोजगार सेवकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एडीओं आईएसबी को सौंप कर अपनी मांग पूरी किये जाने की मांग किया है।
एडीओं आईएसबी बिस्मिल्लाह को सौपें गये अपनी आठ सूत्रीय मांग पत्र में रोजगार सेवकों ने लिखा है कि बीते वर्ष 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृन्दावन लखनऊ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर शासन द्वारा उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है। जबकि संगठन द्वारा शासन को पत्राचार व वार्ता के माध्यम से कई बार अवगत कराया जा चुका है।

रोजगार सेवक संघ ने अपने मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि 4 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों के संबंध में की गई घोषणाओं पर आदेश निर्गत कराया जाय। हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश की तरह रोजगार सेवकों के मानदेय में बढोत्तरी की जाय।
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में 50 प्रतिशत का कोटा रोजगार सेवकों के लिए आरक्षित किया जाय। ग्राम रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायत के साथ साथ रिक्त ग्राम पंचायतों में भी कार्य लिया जाय, तथा मनरेगा की यूजर आईडी, पासवर्ड केवल ग्राम रोजगार सेवकों को ही दिया जाय। कोविड के अतिरिक्त आकास्मिक दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सेवा में समायोजित किया जाय।
यह भी लिखा है कि एपीएफ कटौती की धनराशि मनरेगा कर्मियों के यूएएन खाते में भेजा जाय और ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने के साथ ही उनका पदनाम ग्राम विकास सहायक किया जाय। मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एडीओं आईएसबी को सौंप कर रोजगार सेवकों ने यथोचित आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है।

इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण मणि त्रिपाठी, दिनेश कुमार वरुण,प्रदीप चक्रवर्ती, कुण्डल गुप्ता, शिवेश पाण्डेय, शोयब खान,उपेन्द्र कुमार, राजू कुमार त्रिपाठी, दीनानाथ मौर्या, रिंकी, संजू देवी, शिवकुमार, पूनम जायसवाल, सोना देवी, रवी भूषण सिंह, मारकण्डेय, धर्मराज, बृजेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अनिल यादव, मोहन, अमित कुमार, प्रताप पासवान सहित अधिक संख्या में क्षेत्रीय रोजगार सेवक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!