आटो के अतिक्रमण से राहगीर परेशान, सड़क पर लग जाता है जाम.

-
आटो के अतिक्रमण से राहगीर परेशान, सड़क पर लग जाता है जाम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
सड़क पर आटों खडी़ कर धमाचौकडी़ मचाते हैं चालक.
नौतनवां थाना क्षेत्र की सडकों पर चल रहे आटो के अतिक्रमण से राहगीर परेशान हो गए हैं। जगह जगह चौराहों पर आधा दर्जन की संख्या में आटो चालक आटो को खडा़ कर सवारियों के चक्कर में सडकों पर जाम लगा देते है जिससे आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान हो गए हैं।
नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर रतनपुर ब्लाक मुख्यालय के सामने बुधवार को आधा दर्जन की संख्या में आटो चालक सड़क पर लाकर खडा़ करके सवारियों का इन्तजार करने लगे जिससे आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान हो उठे। राहगीर संजय, तबारक, प्रेमनरायण, प्रकाश, विजय ,अजय आदि राहगीरों ने बताया कि आटो चालकों की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। रतनपुर ब्लाक मुख्यालय, नहर रोड व मिश्रवलिया रोहिन नदी पुल के पहले आटो चालकों का जमावडा लगता है। प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है अगर आटो चालकों को चेताया नही गया तो किसी दिन बडी़ घटना घट सकती है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.