आग लगने से झुलसकर मां-बेटे की मौत, पशुओं को बचाने में गई दोनों की जान- घर में मचा कोहराम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/भिटौली.
भिटौली थाना क्षेत्र के अमवा भैंसी गांव में गुरुवार को सुबह चार बजे के करीब घर के बाहर घारी में मच्छरों से बचाव के लिए रखे गए धुंइहर से आग लग गई। आग को देखकर घारी में बंधी गाय व बछिया को बचाने के लिए राम अशीष पटेल (35 वर्ष) और उनकी माता कौशल्या देवी (58 वर्ष) घारी में पशुओं को बाहर निकालने पहुंचे। रस्सी खोलते ही पशु तो बाहर निकल गए, लेकिन मां- बेटा दोनों आग की चपेट में आ गए। झोपड़ी का ऊपरी हिस्सा उन दोनों के ऊपर गिर गया। जिससे झुलस कर दोनों की मौत हो गई। तो वहीं जलने से एक पशु की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा पशु बुरी तरह से झुलस गया l
दो मौत से मचा कोहराम
राम अशीष पटेल घर के एकलौते पुत्र थे। इनके पिता स्वर्गीय विजय नाथ पटेल की 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं। राम अशीष की पत्नी बबिता अपने मायके पिपरा कल्याण गई हुई थी। बुधवार को राम अशीष उन्हें छोड़कर आए थे। राम अशीष की बड़ी लड़की अनन्या सात वर्ष, लड़का दिव्यांश पटेल चार वर्ष का है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
सीओ अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, चौकी प्रभारी साहब राव अपने हमराहियों के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटे रहे.
घटना की जानकारी होने पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी महराजगंज, सदर एसडीएम मो.जसीम, प्रदीप उपाध्याय, संजीव शुक्ला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह पहुंचकर परिवार को ढाढस बंधाया और मृतकों के स्वजन को शीघ्र ही अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया l
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.