आगनवाडी़ कर्मचारी संघ ने छह सूत्रीय मांग पत्र का सौपा ज्ञापन, अनियमितताओं का लगाया आरोप.

हिन्द मोर्चा— महराजगंज/ रतनपुर
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने परियोजना कार्यालय पर अपनी छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें संघ ने लिखा है कि आंगनवाड़ी केंद्रों से संबंधित सरकार द्वारा बनाए गए समूहों द्वारा कार्यालय से नवीन पुष्टाहार प्राप्त कर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नहीं दिया जाता है। बाल विकास कार्यालय का सृजन वर्ष 2001 में हुआ लेकिन यहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से कार्यकत्रियों का संबंधित न्यूक्ती व योगदान आख्या आदि दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।
ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही तथा अभिलेखों को पुनः तैयार कर सुरक्षित रखा जाय। नौतनवां परियोजना क्षेत्र की करीब 92 कार्यकत्रियों के का मानदेय का भुगतान मार्च 2016 से 2018 तक नहीं हुआ है जिसे तत्काल भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाय।
आंगनवाड़ी संघ ने लिखा है कि सरकार द्वारा प्रदत्त पुष्टाहार के बारे में संघ को बिना बताए कर्मचारियों का मनमाने ढंग से वितरण किया जाना गलत है और इससे परियोजना कार्यालय व कार्यकत्रियों के बीच सदैव तनाव की स्थिति बनी रहती है। जिसका निपटारा परियोजना अधिकारी द्वारा तत्काल किया जाना चाहिए।
कर्मचारी संघ ने बैठक में उपरोक्त मामलों पर चर्चा किया तथा यह आश्वासन दिया कि यदि एक सप्ताह के अंदर परियोजना अधिकारी द्वारा मामले का निस्तारण नहीं कराया गया तो उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष ममता पाण्डेय, महामंत्री पुष्पा कनौजिया, सुमित्रा नायक,फातमा, सारदा, संजू,पिंकी, नीलम,ओम बालिका सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.