आकाशीय बिजली गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

●हिन्दमोर्चा न्यूज़, मुजुरी/महराजगंज
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी खास में मंगलवार को दिन में करीब ग्यारह बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया ।जिसे आनन -फाननन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियारा में लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर के अनुसार मन्नू उम्र करीब 18 वर्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह घायल हो गया ।अन्य बच्चों ने इसकी सूचना उसके घर वालों को दिया जिस पर घर वालों ने प्राइवेट साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनेरा में लाये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिय। ग्रामीणों ने बताया कि मन्नू के पिता अमरनाथ और भाई संतोष बाहर में रहकर मजदूरी करते हैं।घर पर मां कुंती देवी और छोटी बहन शांति रहती हें। मृतक की माता कुंती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।