अवैध रूप से संचालित हो रहें विद्यालय को बंद कराने की मांग.

-
अवैध रूप से संचालित हो रहें विद्यालय को बंद कराने की मांग.
-
बीएसए महराजगंज ने बीईओ फरेंदा को जांच कर कार्यवाही करने के दिए निर्देश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा (महराजगंज)
अवैध तरीकें से संचालित हो रहें विद्यालय को बंद करने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से की गई. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा को जांच कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश। फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़या मुडिला निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र रामहरख, ने बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दिए गए पत्र में उल्लेख किया है कि प्रार्थी के गांव में आर०एन० पब्लिक स्कूल का संचालन प्रबन्धक रमाशंकर पुत्र ठागे द्वारा अवैध तरीके से किया जा रहा है। विदित हो कि उपरोक्त विद्यालय की मान्यता केवल कक्षा 6 से 12 तक है जबकि विद्यालय कक्षा नर्सरी से इण्टर मीडियट तक संचालित होता है। जबकि नर्सरी से कक्षा पांचवीं की मान्यता विद्यालय को नहीं प्राप्त है। प्रांगण में प्रबन्धक द्वारा मनमानी तरीके से विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक का भी संचालन किया जा रहा है। जबकि उन्हें इन कक्षाओं का संचालन करने की मान्यता नहीं मिली है।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी:
इस संबंध में फरेंदा खंड शिक्षा अधिकारी आगिनीत कुमार ने बताया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के द्वारा शिकायती पत्र के जरिए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस भेज दिया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.