Maharajganj

अवैध खनन पर खनन डिवीजन ने की जाँच: रोहिन नदी में हो रहा था बालू खनन.

  • अवैध खनन पर खनन डिवीजन ने की जाँच: रोहिन नदी में हो रहा था बालू खनन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर.

  • खनन अधिकारियों ने कहा दो घाट अवैध एक कि जाँच अधूरी.

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रोहिन नदी में हो रहे बालू खनन की शिकायत के मद्देनजर जाँच करने खनन डिवीजन अधिकारी गोरखरपुर कुलदीप व खनन अधिकारी महराजगंज अरशद व अन्य अधिकारियों ने ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के करीमदादपुर, गौहरपुर के सेमरहवा, व ख़ालिकगढ़ के सोनराडीह पर हो रहें बालू खनन की जांच किया। जिसमें करीमदादपुर व सेमरहवा बालू खनन अवैध पाया गया। वही सोनराडीह में भी जांच किया गया लेकिन जाँच अभी अधूरा है। अवैध बालू खनन को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। शुक्रवार को गोरखरपुर के खनन डिवीजन कुलदीप व महराजगंज खनन अधिकारी अरशद, करीमदादपुर,सेमरहवा घाट आदि का जाँच किया। जांचोपरांत जिसमें काफी अवैध बालू खनन पाया गया। जिसका लेखाजोखा अधिकारियों ने अपने फाइलों में दर्ज किया। तेज धूप होने के नाते घंटे भर आराम के बाद पुनः ख़ालिकगढ़ सोनराडीह घाट पर हो रहें बालू खनन की देर शाम तक जाँच की लेकिन जाँच पूरी नही हो पाई। इस संबंध के गोरखरपुर खनन डिवीजन अधिकारी कुलदीप ने बताया कि करीमदादपुर और सेमरहवा पर अवैध खनन पाया गया। जाँच कार्य अभी शेष हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!