अमहवा में एक दिवसीय कालाजार जांच शिविर का हुआ आयोजन, 15 लोगों की हुई जांच

-
अमहवा में एक दिवसीय कालाजार जांच शिविर का हुआ आयोजन, 15 लोगों की हुई जांच .
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहवा में एक वर्ष पूर्व कालाजार का मरीज मिला था। तब से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। कालाजार के मरीज के गांव में स्वास्थ्य विभाग ने जाकर लोगों का स्वास्थ्य चिकित्सा परिक्षण कर उन्हें साफ सफाई रखने के साथ सभी लोगों में आवश्यक दवाओं का वितरण कर निगरानी में जुटा है उसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मौजूद पंचायत भवन पर पहुंचकर एक दिवसीय निशुल्क कालाजार जांच शिविर लगाया इस दौरान जांच शिविर में गांव के कुल 15 लोगों ने अपना जांच करवाया जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
कालाजार कि जांच कर रहे एलटी सेराज खान ने लोगों को बताया कि कालाजार बलुई मक्खी के काटने से होता है। सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें।
इस दौरान आशा विमला, शशिप्रभा, आशा,साकिना, सहित आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.