Maharajganj

अमरनाथ गांधी बालिका विद्यालय के छात्रा को भगाने के असफल प्रयास मामले में साबिरा बानो व कथित भाई सोनी के विरुद्ध पुलिस से कार्यवाही की मांग

  • अमरनाथ गांधी बालिका विद्यालय के छात्रा को भगाने के असफल प्रयास मामले में साबिरा बानो व कथित भाई सोनी के विरुद्ध पुलिस से कार्यवाही की मांग
  • सप्ताह भर पहले मुंबई घुमाने के बहाने आरोपियों द्वारा षड्यंत्र किए जाने का मामला

जलालपुर ,अम्बेडकर नगर | कोतवाली क्षेत्र स्थित अमरनाथ गाँधी बालिका विद्यालय की कक्षा छ: की छात्रा को बहला फुसला कर मुंबई भगा ले जाने के आरोपियों पर कारवाई हेतु पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित पिता ने तहरीर में बताया है कि छात्रा साहबतारा स्थित अपने बुआ के घर गयी थी जहाँ विगत 3 सितंबर को आरोपी साबिरा बानो ने पूर्वनियोजित षड़यंत्र के तहत अपने तथाकथित भाई सोनी की मदद से छात्रा को मुंबई घुमाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हुए सुबह साढ़े आठ बजे मित्तूपुर रोड स्थित एक चाट की दुकान पर आने को कहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

साबिरा बानो इससे एक सप्ताह पूर्व भी बच्ची से नगपुर जुलूस में मिली थी और तभी से उसे मुंबई जाने हेतु बहलाना शुरू कर दिया था। नियत समय पर आरोपी साबिरा बच्ची को लेकर मुंबई जाने हेतु गोदान एक्सप्रेस में बैठ चुकी थी जहाँ एक यात्री को शक होने पर मामला सामने आ गया और रिश्तेदारों की मदद से बच्ची वापस आ गयी थी। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर वर्णित तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने व छात्रा का बयान दर्ज करते हुए आरोपित साबिरा बानो व उसके तथाकथित भाई सोनी पर कारवाई करने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!