Maharajganj

अभियान चलाकर बिजली विभाग ने बडे़ बकाएदारों का काटा बिजली कनैक्शन

  • अभियान चलाकर बिजली विभाग ने बडे़ बकाएदारों का काटा बिजली कनैक्शन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर फीडर के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला भरिया व ग्राम पंचायत जारा हरिजन बस्ती में बिजली विभाग के जेई कार्तिक वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाकर 30 बडे बकाएदारों की बिजली काट दिया है। जेई कार्तिक वर्मा ने बताया कि जगरनाथपुर टोला भरिया में 25 व जारा हरिजन बस्ती में 5 ऐसे बकाएदारों की बिजली काटी गई है जिनका 15 हजार से लेकर लाखों रूपए तक बकाया है।
इस दौरान जेई कार्तिक वर्मा, टीजीटू जयद्रथ, लाईनमैन घनश्याम चौधरी,अमरनाथ मौर्य, राजू साहनी, रविन्द्र ओझा मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!