अपहरण के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते अप्रैल माह में पुलिस ने एक यु्वती के अपहृता मामलें में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी । पुलिस ने एक टीम गठित कर खोजबीन कर रही थी । जिसे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे से युवती और अपहरणकर्ता को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती बीते अप्रैल माह में नौतनवां कोचिंग सेंटर पर गई थी वहा से
घर वापस न आने पर युवती के पिता ने सोनौली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था जिसमें पुलिस ने युवती के पिता के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लगी थी । पुलिस ने खनुआ चौकी प्रभारी गंगा राम यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल आज्ञाराम यादव, मनोहर सिंह, महिला कांस्टेबल श्रृति की एक टीम गठित कर खोजबीन में जुटी हुई थी.
जिसे बुधवार को सुबह सोनौली नगर पंचायत के कुनसेरवा चौराहे पर लापता युवती के साथ युवक को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जिसमें आरोपी अपना नाम संगम उर्फ गोलू कुमार निवासी आभूराम मौजा तुर्कवलिया टोला भगड़ा थाना पीपीगंज बताया।
सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सोनौली नगर पंचायत के कुन्सेरवा चौराहे से अपृहता की सकुशल बरामदगी की गयी तथा प्रकाश में आये अभियुक्त संगम उर्फ गोलू कुमार निवासी आभूराम मौजा तुर्कवलिया टोला भगड़ा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर उम्र 21 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.