Maharajganj

अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही सरकार, किसानों के साथ सौतेलापन नहीं चलेगा: कुंवर अखिलेश सिंह,

  • अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही सरकार, किसानों के साथ सौतेलापन नहीं चलेगा: कुंवर अखिलेश सिंह,
  • किसान देश का अन्नदाता है।
  • किसान सम्मेलन में पंचायत कर 25 सूत्रीय मांग का प्रस्ताव पारित किया.

    हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा (महराजगंज)

जनपद के फरेन्दा में गुरुवार को सेठ पूरनमल जूनियर हाई स्कूल में प्रस्तावित पूर्वांचल किसान यूनियन के तत्वावधान में आयोजित किसान सम्मेलन में पच्चीस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया। देश में हो रही किसानों के पक्ष में आंदोलन की कड़ी में पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महराजगंज तिराहें पर स्थिति संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल नगर मार्च कर जुलूस निकाला गया। जुलूस स्थानीय सेठ पूरनमल जूनियर हाई स्कूल में किसान पंचायत के रूप में परिवर्तित हो गई। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि देश का किसान केंद्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा ठगा जा रहा है। देश का अन्नदाता बेहाल है। किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। सरकार द्वारा अपने किये वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है। किसान पंचायत में 25 सूत्रीय मांग प्रस्ताव पर सभी लोग अपनी सहमति प्रदान करें। प्रस्ताव में स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया जाने,भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र में जो वादा किया है कि किसानों को धान का मूल्य ₹3100 क्विंटल और गेहूं का मूल 2700 रुपए कुंतल देगी।

न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं 5 लाख तक का कर्ज माफ करने की उठी मांग:

उसे उत्तर प्रदेश में स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 कुंतल और गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2900 रुपए कुंतल दिया जाय , पूर्वांचल यूनियन मांग करती है कि किसानों का 5 लाख तक का कर्ज माफ किया जाय।

बंद पड़ी चीनी मिलों को चलाने एवं कागज फैक्ट्री लगाने की मांग:

जनपद महराजगंज की बंद करोड़ों रूपये की लागत से बनी फरेन्दा गडौरा, घुघुली चीनी मिलों को चलाया जाय, महराजगंज जनपद में किसानों के पुआल और गन्ने के पत्तों की बड़ी मात्रा नुकसान हो जाती है महराजगंज जनपद में कागज की फैक्ट्री लगायी जाय, गांव को शहर के बराबर बिजली दी जाय, ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा की सुविधा शहरों के सामान दिया जाय आदि तमाम प्रस्ताव कुल 25 प्रस्तावों को पास किया गया।

वरिष्ठ किसान नेताओं ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

किसान पंचायत को वरिष्ठ नेता घनश्याम शुक्ला धनेश्वर मणि त्रिपाठी ने भी संबोधित कर किसानों के पक्ष में विस्तार पूर्वक बताया।

किसान सम्मेलन में विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान किसान नेता जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह, दिनेश सिंह, टिंकू पांडेय ,महेश सिंह, पप्पू खान, ओमप्रकाश, मुकेश रौनियार, राम प्रकाश यादव,अब्दुल कयूम, झिनक,अनिल जायसवाल, रविन्द्र उर्फ राजा महिलाओं में ज्ञानती, सुभारती, लक्ष्मीना, सरस्वती सहित भारी तादाद में किसान मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!