Maharajganj

अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर विकास भवन में ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

  • जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 05 उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 40 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया.
  • लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा 17.50 हजार करोड़ का ऋण वितरित किया गया, यूट्यूब के माध्यम से विकास भवन में हुआ सीधा प्रसारण.

शिविर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जनपद के 05 उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 40 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 05 बढ़ई कारीगरों को टूलकिट भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ-साथ प्रदेश व देश के विकास में साझीदार बन सकें।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का भी प्रयास है कि जनपद के युवाओं व उद्यमियों को सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इसी क्रम में आज ऋण व टूलकिट वितरण का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राकेश कुमार पांडेय ने ऋण व टूल किट प्राप्त करने वाले उद्यमियों को बधाई देते हुए, उनके सफल व्यवसाय हेतु शुभकामना दिया।

उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम और उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला उद्योग केंद्र जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में व्यवसायिक परिदृश्य को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है और इसी का परिणाम है कि जनपद में व्यापक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने ऋण व टूल किट लाभार्थियों के भी सफल व्यवसाय की कामना व्यक्त की।

इस अवसर पर ओडीओपी योजना के तहत लकड़ी फर्नीचर हेतु कमलेश कुमार और फूलचंद को लकड़ी फर्नीचर उद्योग हेतु 05-05 लाख का डेमो चेक दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत देवीलाल और संदीप कुमार को जबकि अभयानंद श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत क्रमशः बैग निर्माण, घानी तेल उद्योग और इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल उद्योग हेतु 10-10 लाख का ऋण प्रदान किया गया।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 17.50 हजार करोड़ का ऋण वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 11 उत्पादों को प्राप्त जीआई टैग प्रमाण पत्र का वितरण भी उनके द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब के माध्यम से विकास भवन में किया गया, जिसको सभी उपस्थित लोगों ने देखा। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामचंद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश कुमार जायसवाल सहित उद्योग केंद्र के कर्मी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!