Maharajganj

अनुसूचित जाति महिला प्रत्याशी के फोटो के बजाय, पिछडी़ जाति का व्यक्ति अपना फोटो लगाकर मांग रहा वोट.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

  • शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी सहित अनुसूचित जनजाति आयोग को भी पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग किया.

नगर निकाय चुनाव में नौतनवां नगर पालिका के वार्ड नं चार विष्णुपुरी में पोस्टर पर प्रत्याशी का चेहरा नहीं छपा रहना चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर वार्ड के रहने वाले सुनील कुमार ने एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा है।पत्र में उन्होंने बताया कि विष्णुपुरी वार्ड में अनुसूचित जाति महिला के नाम आरक्षित है। जिसमें एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति ने प्रतिनिधि बनकर स्वयं का फोटो लगाकर वोट मांग रहा है। जबकि महिला प्रत्याशी का कहीं भी फोटो को प्रदर्शित नहीं किया गया है। जिससे महिला आरक्षण का हनन होता दिखाई दे रहा। पोस्टर वार्ड में जगह लगे हुए हैं। जिसको लेकर लोगों में चर्चा है कि प्रत्याशी के नाम लिखकर खुद को चुनाव का प्रत्याशी बताकर वोट मांग रहा है। ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि महिला के अधिकार को लेकर आरक्षण लागू किया गया है। जब फोटो ही नहीं है तो वह क्षेत्र की जनता के बीच कैसे जाएगी। उसकी पहचान को छिपाना गलत है। जांच कराई जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!