अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, पांच यात्री घायल.

-
अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, पांच यात्री घायल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज ।
महराजगंज: फरेंदा से बृजमनगंज की तरफ जा रही निजी सवारी बस भगतपुर नहर के पास सोमवार शाम साढ़े पांच बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे पांच यात्री घायल हो गए।
गोरखपुर से सवारी ले कर बृजमनगंज की तरफ जा रहें निजी बस फुलमनहा के आगे भगतपुर नहर के पास अनियंत्रित हो कर मार्ग के किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमे नरायनपुर निवासी पूनम पत्नी मनीष, प्रभावती पत्नी बृजलाल, बड़ीहारी निवासी रविंद्र नाथ पुत्र परशुराम, सिकरी बाजार जनपद सिद्धार्थनगर निवासी राकेश पुत्र भूलन, गुजरौलिया के रसैवा निवासी बाढू गुप्ता घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज भेजवा दिया। जहां से बाढू गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.