अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक व्यकि की दर्दनाक मौत.

-
अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से एक व्यकि की दर्दनाक मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के मेन तिराहे पर गुरुवार को सुबह गोरखपुर की तरफ से रही तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक व्यकि की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि तेज गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित घटना के बाद पलट गई।
जानकारी के अनुसार कोल्हुई कस्बा निवासी भुलोटन उम्र 55 वर्ष गुरुवार भोर में घर के सामने खड़े थे तभी गोरखपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकअप यू. पी. 57 ए टी 3425 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद पिकअप गाड़ी मौके पर ही पलट गई जिससे गाड़ी में बैठा चालक भी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही चालक को इलाज के लिये भेज दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.