Maharajganj

अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियों काल रिसीव न करें: कोतवाल

  • अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियों काल रिसीव न करें: कोतवाल,
  • चौपाल लगाकर पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने लखिमा थरुआ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों को कानून की जानकारी भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केबाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।

इसके साथ ही गांव में कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। बाद में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर ग्राम प्रधान मुन्नीलाल, हल्का लेखपाल शिवमणि पटेल, आरक्षी निरंजन कुमार व ग्रामीण मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!