Maharajganj

अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 10 में चला सघन सफाई अभियान.

  • अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 10 में चला सघन सफाई अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ चौक बजार.

आपको बताते चलें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पंचायत चौक में सफाई अभियान जोर शोर से चल रहा है. इस अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 विवेकानंद नगर में नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं सफाईमित्रों द्वारा शनिवार को नालियों की सफाई की गई तथा चूने का छिड़काव जगह जगह पर किया गया. सड़क किनारे पड़े कूड़े कचरे के ढेर को साफ किया गया एवं वार्ड के लोगों को जागरूक करते हुए यह अपील की गई कि नालियों में किसी भी प्रकार के कूड़े कचरे को ना फेंके, क्योंकि नालियां सिर्फ जल निकासी के लिए होती हैं.

जब इसमें कचरे का ढेर लग जाता है तो जल निकासी अवरुद्ध हो जाती है जिससे कि जगह जगह पर जलभराव की समस्या होती है. जलभराव तथा बीमारियों से बचने के लिए नालियों का साफ होना बहुत ही आवश्यक है. सफाई अभियान में नगर पंचायत चौक के लिपिक मनोज कुमार यादव, सफाई नायक गोविंद, सफाई नायक ओम प्रकाश, सफाई नायक मदन मोहन, मनोज कुमार पटेल, राजेंद्र, बृजेश, परमात्मा, मोहन सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!