अधिवक्ताओं ने नौतनवां तहसील के एक कानूनगो का फूंका पुतला.

-
अधिवक्ताओं ने नौतनवां तहसील के एक कानूनगो का फूंका पुतला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां.
नौतनवा तहसील के अधिवक्ता नागेंद्र प्रताप शुक्ला पिछले 15 दिनों से तहसील के एक कानूनगो पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ता द्वारा बार-बार अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई बावजूद कोई कार्रवाई होता ना देख गुरुवार को अधिवक्ता ने उक्त कानूनगो का पुतला तहसील परिसर में ही फूंक दिया और तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। हालांकि मामले में एसडीएम ने कानूनगो को कार्यालय से संबद्ध करते हुए उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी है।
अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कानूनगो पर उनके एक मोवक्किल से दस हजार की रिश्वत की मांग किए जाने का आरोप लगाया था। अधिवक्ता ने उक्त कानूनगो के विरुद्ध निलंबन एवं स्थानांतरण की कार्रवाई की मांग किया था। तहसील परिसर में गुरुवार को अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला द्वारा उक्त कानूनगो का पुतला फूंकने के बाद उपजिला अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और उक्त कानूनगो को कार्यालय से संबंध करते हुए उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए तहसीलदार को जिम्मेदारी सौंपी है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.