Maharajganj

अधिकार व सम्मान की लडा़ई में आखिर कब तक जूझते रहेंगे निर्दोश शिक्षा मित्र: राधेश्याम गुप्ता,

  • अधिकार व सम्मान की लडा़ई में आखिर कब तक जूझते रहेंगे निर्दोश शिक्षा मित्र: राधेश्याम गुप्ता,
  • कितनी बार लखनऊ जाने के बाद शिक्षा मित्रों को मिलेगा न्याय, निर्दयी सरकार को नही आ रही दया.
  • बच्चों की पढाई लिखाई और घर गृहस्थी की जिम्मेदारी में कम मानदेय पर गुजर बसर करने को लाचार है शिक्षा मित्र.
  • जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने लखनऊ की धरती पर ताण्डव मचाने के लिए फूंक दिया है विगुल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज जनपद मिठौरा ब्लाक बीआरसी अंतर्गत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की एक आवश्यक बैठक ब्लाक अध्यक्ष दिलीप मणि पाण्डेय की अध्यक्षता में की गयी। बैठक का संचालन ब्लाक मंत्री प्रवेश पाण्डेय ने किया । बैठक में जिला महामंत्री महेश सिंह ने अपील किया कि आने वाले 17अक्टूबर को चलकर 18अक्टूबर को लखनऊ के ईको गार्डेन में अपनी एकता का एहसास महराजगंज जनपद के कोने कोने से शिक्षा मित्र कराएंगे ।

ब्लाक अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेरे ब्लाक से 65 प्रतिशत महिलाएं अपने घर के गार्जियन के साथ जाएंगी जबकि ब्लाक में 170 की कुल संख्या है। राधेश्याम गुप्ता जिलाध्यक्ष ने संघर्ष की बेला में सभी महिला और पुरुष साथी को तन, मन, धन से सहयोग हेतु अपील किया और लखनऊ चलकर अपने अधिकार व सम्मान की लडा़ई में शामिल होने के लिए अपील किया।
मण्डल उपाध्यक्ष मुन्नू निषाद ने कहा कि आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले शासन /प्रशासन में दबाव बना दिया जाय तो हमारे खोए हुए सम्मान के रूप में पुनः सहायक अध्यापक बनाया जाय जब तक यह काम नहीं होता है तब तक समान कार्य का समान वेतन / मानदेय 12 माह 62 वर्ष तक दिया जाय की मांग को पुरजोर से उठाया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से महेश सिंह महामंत्री ,मुन्नू निषाद मण्डल उपाध्यक्ष ,ओमप्रकाश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष ,प्रेमधर ओझा, विजेंद्र यादव, शेष मणि, आलोक पाण्डेय,कोदई यादव , राजेश यादव, भगवान लाल, साबिया खातून, शायदा खातून, सर्वेश पटेल , संजय पटेल, गिरीश मिश्रा, सुनीता,पुनीता, आशा, निशा चौराशिया ( प्रवक्ता), मानवेंद्र, साधुरी, योगेंद्र , महेंद्र,रोगी, गरिमा,उषा, प्रतिमा, सावित्री ,मीना,आशा, रिंकी,मंजू, उत्तरी चंद, अनिता ,सिंधू आदि सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!