अड्डा सीएचसी पर नहीं मिल पा रही एक्स-रे की सुबिधा.

-
अड्डा सीएचसी पर नहीं मिल पा रही एक्स-रे की सुबिधा.
-
डीएम के आदेश को दर किनार कर एक्स-रे टैक्निशियन को लक्ष्मीपुर किया गया अटैच.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार में स्वास्थ सुबिधाएं काफी लचर है। जहां तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के समय से न पहुंचने के कारण सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर नहीं संचालित हो पा रही है। साथ ही पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को दूसरे केंद्र पर अटैच न करने का आदेश दिया गया था बावजूद इसके इस सीएचसी पर तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन विभा सिंह को जिम्मेदारों द्वारा लक्ष्मीपुर में अटैच कर दिया गया। जिससें क्षेत्र के लोगों को एक्स-रे के लिए इधर उधर घूमना पड़ रहा है। साथ ही सरकार द्वारा पूरे देश को टीबी मुक्त करने का प्रयास भी अधर में होता दिख रहा है। सरकार के गाइड लाइन के अनुसार टीबी के मरीजों की बलगम जांच निगेटिव पाए जाने पर उनका एक्स-रे कराकर उसके आधार पर उनको टीबी का ईलाज शुरू किया जाता है। वहीं एक्स-रे टैक्निशियन के मनमाने तरीके से अटैच किए जाने के कारण उक्त योजना पर पलीता लग रहा है।
गरीब मरीजों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं:
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह खां ने बताया कि यहां पर सीएचसी बेमतलब साबित हो रहा है। गरीब मरीजों को सुबिधाएं नहीं मिल पा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.