अड्डा बाजार को ब्लाक बनाने की उठने लगी मांग.

-
अड्डा बाजार को ब्लाक बनाने की उठने लगी मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अड्डा बाजार को ब्लाक बनाये जाने की मांग तेज हो गयी है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि चौक बाजार के तरह अड्डा बाजार को भी ब्लाक बनाया जाय। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदामोहन उपाध्याय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से
कहां कि नौतनवां – लक्ष्मीपुर ब्लाक से कुछ गांवों को काटकर अड्डा बाजार को ब्लाक बनाया जाय। जिसके लिए शासन ने पूर्व में अड्डा बाजार बनाने के तहसील प्रशासन से आख्या मांगी गयी थी।
कांग्रेस नेता ने कहा सरकार एक बार अड्डा बाजार के विकास को देखते हुए चौक के तर्ज पर अड्डा बाजार को तहसील बनाने के एक बार फिर साहनुभूति पूर्वक विचार करें। जिससे अड्डा बाजार का विकास हो सके। वहीं अड्डा बाजार के ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह, बेलभार के अखलद, नौशाद, विमला देवी, दयावंती, ज्ञानमती, मकसूद, ज्ञानमती,आकालमती,सुनीता, इसरावती सहित अनेकों लोगों ने ब्लाक बनाने की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.