Maharajganj

अट्ठारह माह से राशन कार्ड बनवानें के लिए महिला लगा रही आपूर्ति विभाग का चक्कर.

  • अट्ठारह माह से राशन कार्ड बनवानें के लिए महिला लगा रही आपूर्ति विभाग का चक्कर.
  • आपूर्ति विभाग के विरुद्ध महिला ने समाधान दिवस में किया लिखित शिकायत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ नौतनवां (महराजगंज)

नौतनवां नगर वार्ड नं 13 महेन्द्र नगर निवासिनी उर्मिला पत्नी रमेश यादव ने बीते मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर आपूर्ति विभाग के विरुद्ध लिखित शिकायत किया है अपने शिकायती पत्र में उर्मिला ने लिखा है कि हम प्राथिनी बीते 18 माह से राशन कार्ड बनवाने हेतु आपूर्ति विभाग का चक्कर लगा रही हूं। तथा तीन बार आपूर्ति विभाग के साइड पर आनलाइन आवेदन भी कर चुकी हूं। जिसमें आपूर्ति निरीक्षक महोदया द्वारा जांच-पड़ताल करने के बाद राशनकार्ड बनाने का आश्वासन दिया गया लेकिन 18 माह गुजर जाने के बाद भी हम प्रार्थिनी का राशनकार्ड आज तक नहीं बना। बीते 18 माह से हम प्रार्थिनी को यह बहाना बना कर हैरान व परेशान किया जा रहा है कि राशन कार्ड का साइड बंद है। नयें राशन कार्ड में बढ़ोतरी हेतु जगह पूरी हो चुकी है। अब ना तो राशनकार्ड बन पायेंगे ना ही बढ़ोतरी हो पायेगी हम प्राथिनी द्वारा कई बार समाधान दिवस और जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार हमारा राशनकार्ड नहीं बना रहें हैं। महिला ने यह भी लिखा है कि आपूर्ति विभाग में अवैध रुप से प्राइवेट लोगों को रखकर अपात्रों का राशनकार्ड बनाकर मोटी कमाई की जा रही है। आपूर्ति विभाग में प्राइवेट कर्मियों का पहले से ही सेटिंग रहता है। इसलिए पात्र लोगों का राशनकार्ड बनानें एव बढ़ोतरी हेतु लोगों को बार बार दौड़ाया जाता है। महिला ने मामलें से संबंधित समाधान हेतु तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगं

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!