Maharajganj

अटल आवासीय विद्यालय में रिंकेश्वर यादव का चयन, शिक्षकों में खुशी.

  • रिंकेश्वर यादव को मिठाई खिलाकर विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने दी शुभकामनाएँ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

महराजगंज: अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार के छात्र रिंकेश्वर यादव का चयन अटल आवासीय विद्यालय पिपरा सहजनवा जनपद गोरखपुर में हुआ है। अटल आवासीय विद्यालय में चयन होने की जानकारी मिलते ही विद्यालय के शिक्षकों में खुशी का माहौल हो गया। सोमवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्र रिंकेश्वर यादव को विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जानकारी के अनुसार, अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार के कक्षा 6 के छात्र एवं रामपुर बुजुर्ग निवासी उदयराज यादव के सुपुत्र रिंकेश्वर यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही है अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था। रविवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें रिंकेश्वर यादव को महराजगंज जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और अटल आवासीय विद्यालय पिपरा सहजनवा जनपद गोरखपुर में प्रवेश पा लिया।

इस खुशी के अवसर पर विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र रिंकेश्वर यादव को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में यह विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है। इस विद्यालय के तीन छात्रों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा पास की। इसके अलावा विद्याज्ञान एवं अटल आवासीय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्रों ने विद्यालय का मान बनाया है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य कन्हैया यादव, बशिष्ट मुनि शर्मा,अजय वर्मा, कन्हैया लाल, राजेंद्र प्रसाद, रामगती प्रसाद, नागेश्वर यादव, हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र पटेल, रवि, राजकुमार, अंगद मौर्या, राजकुमार यादव, पूनम वर्मा, आरती, ज्ञानती, सुष्मिता, रीना, रिंकू, नेहा जायसवाल, कालिंदी, अनुराधा सिंह, सीमा, रामसमुझ चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!