अग्रहरि समाज ने मनाया होली मिलन समारोह.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.
-
अग्रहरि समाज के अध्यक्ष बने देव प्रकाश अग्रहरि.
स्थानीय नगर के एक मैरिज हाल में रविवार की शाम अग्रहरि समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विविध कार्यक्रमों के बीच समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा पर्व की बधाई दी । साथ ही समाज के नए अध्यक्ष के रूप में देव प्रकाश अग्रहरि को भी निर्वाचित किया गया।
रविवार की देर शाम नौतनवां नगर के एक मैरेज हाल में अग्रहरि समाज की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि, अध्यक्ष देव प्रकाश व निवर्तमान अध्यक्ष अजय अग्रहरि द्वारा महाराज अग्रसेन की आरती के उपरांत किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व नंदी, बजरंगबली, भगवान गणेश आदि कई मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि समाज के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रहरि ने समाज के लोगों को एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं ताकि बच्चे आगे चलकर समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर देव प्रकाश अग्रहरि, अजय अग्रहरि, राजेंद्र प्रसाद, ठाकुर लाल अग्रहरि, विंध्याचल अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, राजा अग्रहरि, विकास, आशीष अग्रहरि, विशाल अग्रहरि, शिखा अग्रहरि, रीता, निशा, गीता अग्रहरि, संगीता, गोपाल अग्रहरि, प्रेमचंद, राहुल अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, पवन अग्रहरि, निर्मला अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि, रितेश, अविनाश अग्रहरि, मनोज अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.