Maharajganj

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की परसामलिक क्षेत्र में हुई बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, जनपद महराजगंज की मासिक बैठक सोमवार को परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सेखुआनी में काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। पूर्व बैठक में प्रस्तावित गांवों में बैठक करने की योजना के अनुसार यह बैठक की गई। इसमें परिषद की नीतियों व पहचान पत्र बनवाने के बारे मे विस्तृत चर्चा की गई।सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की गई।

जिला अध्यक्ष पंडित सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ने विप्र बंधुओं को परिषद के सात सूत्रों की शपथ दिलाई तथा नवागत लोगों को अवगत कराया कि हमारा परिषद देश का सबसे बड़ा व विश्वव्यापी विशुद्ध गैरराजनीतिक विप्र संगठन है जो किसी जाति,धर्म व संप्रदाय का विरोध नहीं करता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गांवों में स्थानीय स्तर पर इन छोटे छोटे समूहों में नियमित बैठक की जानी चाहिए तथा आने वाली समस्यायों से परिषद को अवगत कराया जाना आवश्यक होगा। बैठक के आयोजन मे पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही तथा स्थानीय स्तर पर पंडित सुधीर कुमार मिश्र ने सक्रिय योगदान दिया।

इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित लोगों में कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य पंडित महेंद्र नाथ पाठक ने मंत्रोच्चार द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना किया।साथ में पंडित प्रमेन्द्र चन्द्र द्विवेदी, गंगा राम दूबे, गजेन्द्र कुमार पांडेय, कृष्ण मोहन पांडेय, गिरिजेश कुमार पांडेय, सुग्रीव मिश्रा व पंडित भोनू उपाध्याय आदि लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!