अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाकर किशोरियों को किया गया जागरूक

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस का आयोजन चाइल्ड लाइन नौतनवां के तत्वाधान में नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलही में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के स्वास्थ्य टीम के नेतृत्व में पंचायत भवन पर अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। 28 मई से 30 मई 2023 तक अभियान चलाकर किशोरियों को जागरूक किया गया जिसमें बीएमसी सफीउर्रहमान के द्वारा किशोरियों को जागरूक कर बताया गया।
चाइल्ड लाइन महिला टीम सदस्य के द्वारा माहवारी के साफ-सफाई व सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने का किशोरियों को दिशा निर्देश दिया गया तथा उन्हें पोषण युक्त भोजन दूध,दही ,पनीर,फल, फ्रूट इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी गई एवं 1098 चाइल्ड हेल्फ़लाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन एवं ब्लू आयरन की गोली का वितरण किया गया तथा उन्हें समय समय से सेवन करने की सलाह दी गई।
इस दौरान एएचटीऊ सब स्पेक्टर प्रदीप शर्मा,आलोक कुमार,चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां, सहयोग सृष्टि सेवा संस्थान टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय टीम सदस्य सपना चाँदनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर से रामसमुझ काउंसलर,बीएमसी सफीउर्रहमान, ग्राम प्रधान दुर्गेश, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सावित्री गुप्ता, टीम चेंज लीडर सृष्टि सेवा संस्थान कंचन चौरसिया, किशोरी मे रोशनी,शालिनी, शिखा, खुशी, सुनैना, ममता, ज्योति ,निशा सुमन ,सुशीला आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.