Maharajganj
होली के हुड़दंग में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम महराजगंज/फरेंदा मंगलवार को फरेंदा में होली सकुशल संपन्न होने के बाद देर शाम संचरहिया ढाला के पास रेलवे पावर हाउस के समीप तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान काजू पुत्र अवधेश पांडे, अरमान पुत्र इत्तेफा अली के रूप में हुई।सड़क दुघर्टना में दों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।युवकों की हुड़दंगई और लापरवाही से बाइक डिवाइडर में टकराई गई और सौ मीटर दूरी तक सड़क पर उछल कर जा गिरी।सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।