हिन्दू धर्म के देवी देवताओं एवं ब्राह्मण जाति पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग

हिन्दू धर्म के देवी देवताओं एवं ब्राह्मण जाति पर अभद्र
टिप्पणी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर ग्राम पंचायत निवासी गिरजाशंकर पाण्डेय पुत्र जितेंद्र नाथ पाण्डेय ने शुक्रवार को नौतनवां पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंप कर नौतनवां थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू धर्म एवं जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
थानाध्यक्ष को दिये गए शिकायती पत्र में गिरजाशंकर पाण्डेय ने लिखा है कि नौतनवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर ब्राह्मण जाति के उपर अभद्र व अश्लील टिप्पणी कर उन्माद फैलाने की कोशिश किया है। उसने इस प्रकार से ब्राह्मण जाति विशेष पर अमर्यादित पोस्ट कर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है।
शिकायत कर्ता ने नौतनवां थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र देकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.