हाजी अजहर खांन इंटर कॉलेज में राधा कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण.

-
हाजी अजहर खांन इंटर कॉलेज में राधा कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार के द्वारा उत्प्रेरित “राधा कृष्ण सेवा संस्थान” गोरखपुर द्वारा संचालित तीन दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन पनियरा क्षेत्र के हाजी अजहर खांन इंटर कॉलेज उस्का बाजार में किया जा रहा है. विज्ञान मेले के दूसरे दिन विद्यार्थियों को विभिन्न मॉडलों के बनाए जाने का प्रशिक्षण रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा दिया गया.
छात्रों द्वारा निम्नलिखित मॉडल.
1. मॉडल नाम.. वैक्यूम क्लीनर
बाल वैज्ञानिक नाम.. अनुराधा बर्मा स्नेह लता यादव (कक्षा 8)
2. मॉडल नाम… भूकंप आपदा संकेतक
बाल वैज्ञानिक नाम.. स्नेहा पटेल आयशा सिद्दीकी ( कक्षा 8)
3. मॉडल नाम… वाटर प्यूरीफायर
बाल वैज्ञानिक नाम.. मुकेश वर्मा (कक्षा 7)
4. मॉडल नाम… वाटर अलार्म
बाल वैज्ञानिक नाम… मोहम्मद सुहेल नूर आलम (कक्षा 8)
5. मॉडल नाम.. कंपैक्ट कंबाइन
बाल वैज्ञानिक नाम… परवेज अहमद (कक्षा 7)
बनाया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.