हंगामों के बीच स्थगित हुई नगर पंचायत की बोर्ड बैठक, सभासदों ने अध्यक्ष पर लगायें आरोप

-
12 सभासदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा:
महराजगंज: पनियरा नगर पंचायत के कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब नगर से 14 वार्डों में से 12 वार्डों के सभासदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए अधिशासी अधिकारी को पत्र दिया। सभासदों ने पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि क्षेत्र की समस्याओं पर नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी और चेयमैन किसी भी प्रकार की रुचि नहीं लेते। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मनमाना व्यवहार करने सभासदों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराने के बाद भी रुचि नहीं लेते।
छः माह पूर्व बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया गया था मगर अब तक किसी प्रकार कोई कार्य नहीं हुआ। सभासदों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष की होगी।
क्या कहती है अधिशासी अधिकारी कन्नूप्रिया शाही:
उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक थी जिसमें सभी 12 सभासदों ने बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने आरोप लागाया है कि कुछ कर्मचारी ऐसे है जो बिना चेयरमैन के मोहर लगे कार्य नही करते। अगर किसी समस्या के बारे में बताया जाए तो बिना चेयरमैन से पूछे कार्य नही करते।
सवालों के जवाब देने से कतरा रहें नगर अध्यक्ष:
इस संबंध में पनियरा नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल से संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.