स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण का जायजा लेकर दिया आवश्यक निर्देश
-
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण का जायजा लेकर दिया आवश्यक निर्देश .
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिघोरवा में शनिवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर. के.पी. सिंह, ड्ब्लू एचओ के डॉक्टर विकास यादव ने चल रहें टीकाकरण का जायजा लिया। टीकाकरण के दौरान एएनएम सिधेश्वरी दूबे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका और जांच करते मिली।
प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि ई कवच पर शेसन लॉगिन था आशा कैलाशी देवी द्वारा बताया गया कि 23 बच्चों को टीकाकरण और 8 गर्भवती महिलाओं की जांच होनी है, जिसमें 1,30 बजें तक 15 बच्चों को टीकाकरण किया जा चुका था, 6 गर्भवती महिलाओं की जांच की जा चुकी थीं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज द्वारा सैम और मैम के बच्चों की लिस्ट उपलब्ध नही कराई गई थी। ई कवच पर उपडेट नही कराया गया था।
एएनएम द्वारा दो महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगाया गया था सत्र पर आशा की ड्यू लिस्ट अपडेट नही थी जिसमें 2 साल से 5 साल तक के बच्चों को नही लिया गया था। इसके साथ ही हरदीडाली सब सेंटर के बिचला टोला गाव में आंगनवाड़ी सेंटर पर भी सत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें एएनएम निर्मला वर्मा, आशा विना चौधरी, ए डब्लू ड्ब्लू कुसुमलता मौजूद रही। यहां 37 बच्चे ड्यू लिस्ट में व 12 गर्भवती महिला थी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.