Maharajganj

स्वर्ण व्यवसायी से 35 ग्राम सोना लेकर उचक्के हुए फरार.

  • स्वर्ण व्यवसायी से 35 ग्राम सोना लेकर उचक्के हुए फरार.
  • सूचना मिलते ही भारी संख्या में पहुंची पुलिस.
  • अपाची सवार उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम.
  • सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस टीम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए उचक्कों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को चकमा देकर 35 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल। मामला पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी कस्बे का है। जहां दोपहर में अपाची सवार उचक्कों ने दुकानदार को गुमराह कर लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गए। स्वर्ण व्यवसायी कमलेश सिंह ने बताया कि दोपहर को अपाची मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति ज्वेलरी का सामान लेने दुकान में आए। दुकान में समान दिखाते समय हमको गुमराह कर 35 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। जब तक समझ पाता तब तक दोनों व्यक्ति एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। उचक्कों के हौसलें इतने बुलंद है की भीड़ भाड़ वाले इलाके में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

नवागत एसपी के लिए बनी चुनौती:

जबकि दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है। वही इस घटना से व्यवसायी सहमें हुए हैं। नवागत पुलिस अधीक्षक के लिए चुनौती बनी हुई है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!