Maharajganj

स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां:नगर पंचायत डाल रहा रोड़ के किनारे कचरा, ग्रामीणों ने जताई महामारी फैलने की आशंका.

  • स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां:नगर पंचायत डाल रहा रोड़ के किनारे कचरा, ग्रामीणों ने जताई महामारी फैलने की आशंका.
  • नगर का कचरा गांव में गिराने का ग्रामीणों ने किया विरोध.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल.

महराजगंज: परतावल ब्लॉक के चौपरिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम परतावल नगर पंचायत द्वारा नगर का कूड़ा कचरा गांव में फेंकने पर चौपरिया गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन कर विरोध किया गया और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दूसरे जगह करने की मांग की है।चौपरिया गांव में आबादी से महज़ बीस मीटर दूर परतावल पुरैना मार्ग के सड़क किनारे कूड़े के ढेर की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध किया ।ग्रामीणों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा फेंके जा रहे कूड़े में पूरे नगर पंचायत की गंदगी डाली जा रही है। बरसात में यह कूड़ा पानी के तेज बहाव के साथ आवासीय भवनों के पास पहुंच सकता है।नालों के जरिये कूड़े का ढेर खेतों में जा रहा है। निराई कर रहे किसानों को संचारी बीमारी फैलने का डर सता रहा है।

ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से लगाई गुहार:

ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर से गांव में महामारी फैलने की भी आशंका जताई। ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन से कूड़ा को नगर क्षेत्र के डंपिंग ग्राऊंड भेजने की गुहार लगाई है। प्रदर्शन करने वालों में मारकंडेय उपाध्याय, बालकेश्वर,राहुल,विजय बहादुर,बलवंती,छोटाइ,रामआसरे,बिकाऊ,कुनाल,जयश्री, जलालुद्दीन मौजूद रहे।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान:

इस संबंध में चौपरिया गांव के ग्रामप्रधान विवेक पटेल ने बताया कि नगर पंचायत का कूड़ा गांव में फेकने का विरोध किया हूं। कूड़ा जल्द हटवाने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित करुंगा।

एडीएम ने क्या कहा:

अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में बिजली का कार्य समाप्त होने पर कूड़ा गिरवाया जाएगा। चौपरिया में कूड़ा गिराए जाने की शिकायत मिली है, शीघ्र कूड़ा हटवाया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker