Maharajganj

स्पाइरल थेरेपी शरीर के ऊर्जा को गतिमान कर असाध्य रोगों को ठीक करती है-डा सतीश कुमार

स्पाइरल थेरेपी, शरीर के ऊर्जा को गतिमान कर असाध्य रोगों को ठीक करती है-डा सतीश कुमार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

जटिल बीमारियों को ठीक करने में स्पाइरल थेरेपी रामबाण है, इस चिकित्सा के थोड़े ही उपचार में बिना दवाई के आराम मिल जाता है. ये बाते स्पाइरल थेरपी के जनक एवं प्राकृतिक चिकित्सक डा सतीश कुमार ने केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया । उन्होंने ने यह भी कहा कि स्पाइरल थेरपी से लकवा,गुर्दा रोग,कैंसर,एड़ी ,कमर,घुटना ,सायटीका आदि का दर्द पूर्णरूपेण ठीक किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में रोगों को ठीक करने हेतु पर्याप्त ऊर्जा संचित होती है बस उसे ज़रूरत है संचरित करने की जब ऊर्जा गतिमान हो जाती है तब बीमारी ठीक होने लगती है। प्रेस वार्ता के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 42 असाध्य रोगियों का स्पाइरल थेरपी के माध्यम से उपचार किया गया । उन्होंने ने यह भी कहा की गोरखपुर में जन्मभूमि होने के कारण इस क्षेत्र में निशुल्क सेवा देता रहूँगा। इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन विनय कुमार ने बताया कि स्पाइरल थेरपी बहुत ही नैसर्गिक है, उपचार के बाद तुरंत आराम आ जाता है. उन्होंने इस विधा के विकास पर विशेष ज़ोर दिया ,कहा कि इसका यदि प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जाय तो असाध्य बीमारियों को दूर करने की दिशा में क्रांति होगी। उन्होंने आश्वस्त भी किया की महीने में 2 दिन की सेवा डां सतीश के माध्यम से के एम सी अस्पताल को मिलती रहेगी ।इस अवसर पर डां देव चंद्रा,जीतूँ मेघवाल,नागेंद्र,मरियम एवं भौतिक चिकित्सा विभाग के स्टाफ़ ने विशेष योगदान दिया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!