स्थांतरित होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी सरकारी आवासों पर जमाएं हुए है कब्जा.

-
स्थांतरित होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी सरकारी आवासों पर जमाएं हुए है कब्जा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेन्दा.
महराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिलती है कर्मचारियों की सुविधा के लिए आवास बने हुए ताकि बाहर से आने वाले अधिकारी व कर्मचारी को आवास की समस्या ना हो। सरकारी कर्मचारी व अधिकारी को रहने के लिए आवास बना है।
लेकिन यहा कई अधिकारी घर से आना जाना करते हैं और कभी भी रात्रि निवास नहीं करते , इसके बावजूद सरकारी आवासों पर कब्जा जमाए बैठे, वही जिन्हें क्वार्टर की अत्यंत आवश्यकता है वह क्वार्टर के लिए भटक रहे कोई होटल में रह रहा है तो कोई गेस्ट हाउस में, लेकिन आज भी उनके नाम से आवास पर कब्जा है, सूत्रों का तो यह भी मानना है कि कुछ कर्मचारी जो की आवास की पात्रता नहीं रखतें उन्हें भी आवास दे दिया गया है और पात्रता रखने वाले भटक रहे है।
अधिकारी के चहेते आपात कर्मचारी भी सरकारी आवासों का लाभ ले रहे हैं पर पात्र कर्मचारी को आवास मिलना मुश्किल है।
जिलाधिकारी ने क्या कहा:
इस संदर्भ जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सीएचसी में आवासों का आवंटन नियमानुसार होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो जांच कर खाली कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.