Maharajganj

स्ट्राबेरी की फसल का तहसीलदार नौतनवां ने किया अवलोकन

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर

● तहसीलदार व नायब तहसीलदार नौतनवा ने ताजा स्ट्राबेरी का चखा स्वाद

लक्ष्मीपुर के चर्चित समृद्धशाली प्रगतिशील किसान बीरेन्द्र चौरशिया आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नही है। स्ट्राबेरी की अपार सफलता ही इनका प्रदेश स्तर तक इनके मां पटेश्वरी प्रोड्यूसर कम्पनी का पहचान बन गया। जिसके कारण हर किसी को यह लालसा होती है कि एक बार मठिया ईदू पहुंचकर स्ट्राबेरी का स्वाद लिया जाए। जिस क्रम में नौतनवा तहसीलदार पंकज शाही व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव द्वारा खेत में पहुंचकर स्ट्राबेरी के फसल को देखा और उसके बारिकियो को समझ फल का स्वाद लिया। तहसीलदार पंकज शासी ने कहा कि यह खेती किसानो की तकदीर व तस्वीर दोनो बदल सकती है।लेकिन किसानो को आगे आना होगा। जिसे बढावा देने के लिए सरकार आए दिन इनके लिए अनुदान भी मुहैया करा रही है। ऐसी सभी किसान जो इस खेती को करना चाहते है उन्हे बीरेन्द्र चौरसिया से मिलकर सभी बारिकियो को समझ इस खेती को अपनाए सफलता निश्चित ही किसानो की कदम चूमेगी। किसान विरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि खेती को परम्परागत खेती से हटकर व्यवसायिक स्तर पर खेती की जाय तो आय के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

हिन्द मोर्चा न्यूज़ टीम

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!