सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहा में फ्लिपकार्ट गोदाम का ताला तोड़कर 1.30 लाख नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ.

-
सीओ नौतनवां आभा सिंह व सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने घटना स्थल का लिया जायजा.
-
आनलाईन ट्रेनिंग कम्पनी के मैनेजर सूरज तिवारी ने दिया तहरीर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज रतनपुर/ नौतनवां
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनिहां में नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों के नगदी सहित सीसी टीबी कैमरे के डी बी आर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं नौतनवां सीओ आभा सिंह, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने घटना स्थल का निरिक्षण किया तथा घटना के खुलासें का पिडित को आश्वासन दिया।
जानकारी के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिहां गांव में नौतनवां ठूठीबारी मुख्य रोड़ पर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में बीते सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। फ्लिपकार्ट के गोदाम से 1.30 लाख नगदी व सीसीटीवी कैमरे के डी बी आर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मंगलवार को सुबह लोगों ने देखा कि गोदाम का सटर उठा हुआ है।
इस बात की जानकारी गोदाम संचालक को दी गई, मौके पर पहुंच कर संचालक ने देखा तो 1.30 लाख रुपये नगद व डी बी आर गायब था। पीडित ने इस बात बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीओ आभा सिंह, कोतवाल अभिषेक सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरिक्षण किया। और पीडित को जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।
सीओ ने क्या कहा:
सीओ नौतनवां आभा सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आनलाईन ट्रेनिंग कम्पनी के मैनेजर सूरज तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
कोतवाल ने क्या कहा:
सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि पुरैनिहां गांव के पास स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जायेगा और घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.