सेवतरी चौकी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान तस्करी का 95 बोरी गेहूं व 73 बोरी चावल हुआ बरामद.

-
सेवतरी चौकी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान तस्करी का 95 बोरी गेहूं व 73 बोरी चावल हुआ बरामद.
-
परसामलिक थाना के सेवतरी गांव में हुई छापेमारी, तस्करी के लिए रखा भारी मात्रा में खाद्यान्न हुआ बरामद.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां के नायब तहसीलदार व परसामलिक पुलिस की छापेमारी में शुक्रवार को परसामलिक थानाक्षेत्र के सेवतरी गांव से भारी मात्रा में तस्करी की गेहूं तथा चावल बरामद किया गया है। छापेमारी देख तस्करों में हडकंप मच गया। भारी मात्रा में डम्प करके रखा गया था चावल गेहूं जिसे रात में नेपाल भेजने के फिराक में तस्कर लगे हुए थे लेकिन उनके मनसूबे पर पानी फिर गया।
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव को सूचना मिली की सेवतरी चौकी क्षेत्र से गेहूं तथा चावल की बडे़ पैमाने पर तस्करी हो रही है। तस्करी का गेहूं व चावल सेवतरी गाँव में डंप किया गया है, जो रात्रि में नेपाल पहुंचा दिया जायेगा, यदि समय रहते छापेमारी कर दिया जाय तो बरामदगी हो सकती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार परसामलिक पुलिस टीम के साथ सेवतरी गांव में छापेमारी शुरू कर दिया। इस छापेमारी में तस्करी के लिए रखा गया 95 बोरी गेहूं और 73 बोरी चावल बरामद किया गया। बरामद खाद्यान्नों को टीम द्वारा थाने लाया गया और कस्टम एक्ट की कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया।
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि छापेमारी के दौरान सेवतरी गांव से तस्करी की खाद्यान्न बरामद की गई है, जिसे कस्टम अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आग्रीम कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.