सेवतरी गांव की मुख्य सड़क बनी तालाब, राहगीरों व नौनिहालों के लिए मुसीबत.

- सेवतरी गांव की मुख्य सड़क बनी तालाब, राहगीरों व नौनिहालों के लिए मुसीबत.
- सेवतरी सड़क पर जल जमाव से राहगीर व विद्यालय के बच्चें पानी में चलने को मजबूर .
- हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी मुख्य सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है। लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बरसात का पानी जब पोखरी में जाकर भर जाता है तों पोखरी का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो जाता है। महिनों दिनों से मुख्य रास्ते पर पोखरी के गन्दे पानी का जलजमाव है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।उसी रास्ते से सैकड़ों की संख्या ग्रामीण व स्कूली बच्चें पढ़ने के लिए आते जाते हैं।
वहीं जोखिम भरे जलजमाव के बीच स्कूली नौनिहाल व तमाम राहगीर गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं । लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
ग्रामीण शफीक, संतोष पाण्डेय,मुक्कू, श्रवण,सोनू, गणेश,पिन्टू, महेश, सुब्रत राय, महेन्द्र,छेदी, अर्जुन, ओमप्रकाश आदि लोगों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को उसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है जिससे संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
क्या कहते हैं प्रधान प्रतिनिधि:
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोला यादव ने बताया कि ग्राम समाज की पोखरी है जिसे कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पोखरी के पानी के बहाव को अवरूद्ध कर दिया गया है जिससे सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है। सड़क पर जमा हुआ पानी निकासी की ब्यवस्था अति शीघ्र ही करा दिया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.