Maharajganj

सीहाभार गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम किया दवा का छिड़काव.

  • सीहाभार गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम किया दवा का छिड़काव.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीहाभार में डेंगू मरीज मिलने की सूचना पर गुरूवार को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभय कुमार चौधरी, एएनएम रातरानी, ममता गुप्ता, आशा सुनीता की टीम गांव पहुंची। टीम ने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया साथ ही फागिंग कराया। मरीज के परिवार सहित कुल 29 लोगों का सलाईड तैयार किया। आस पास साफ सफाई करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभय कुमार चौधरी ने बताया कि 58 वर्षीय एक महिला डेंगू पीडित मिली है। 13 सितम्बर को बीमार हुई थी। 15 सितम्बर को निचलौल एक निजी अस्पताल से गोरखपुर के लिए रेफर हुई थी। गोरखपुर एक निजी अस्पताल से घर वापस लौट आई है। डेंगूं पुष्टी की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट होकर उपचार शुरू कर दिया है।

क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक:

इस सम्बन्ध में रतनपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि डेंगू मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य टीम को भेजकर फागिंग व छिड़काव कराया गया है। साथ ही टीम ने सलाईड तैयार किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!