सीआरपीएफ में चयनित जवानों को समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष विक्रम यादव ने किया सम्मानित.

-
सीआरपीएफ में चयनित जवानों को समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष विक्रम यादव ने किया सम्मानित.
-
सीआरपीएफ में चयनित होकर युवाओं ने नौतनवां का नाम किया रोशन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नौतनवां विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव ने शुक्रवार को सीआरपीएफ में चयनित जवान मोहम्मद क्य्यूम पुत्र वसी अहमद निवासी भगवानपुर के घर जाकर वहां एकत्रित हुए नौतनवां ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए सभी चयनित जवान संजय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी जसवल,आकाश पासवान पुत्र धरमचारी– बडहरा, धर्मेन्द्र गौतम पुत्र मुराली गौतम – महरी,राजू साहनी पुत्र राम भरोस साहनी– भरिया ,व सीआईएसएफ राहुल जायसवाल निवासी वार्ड नम्बर 15 सरोजनी नगर नौतनवां को माला पहनाकर, मुह मीठा कराकर उनका हौंसला आफजाई किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए युवाओं को देश के प्रति ईमानदारी व सच्ची लगन से देश की रक्षा करने की अपील किया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य रंजीत यादव, मनोज यादव, मुकेश कुमार कसौधन, इन्सान अली,ओकेन्द्र पासवान, मोहम्मद हनीफ, अनिल पाठक, आजाद, सुरेन्द्र यादव, फैजुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.