सिंचाई विभाग खंड दो की लापरवाही से 25 हजार आबादी भय के साये में

-
बाढ़ की विभीषिका से सहमें करीब 25 हजार की आबादी फाटकदार पुलिया व ठोकर लगाने की मांग.
-
भाकियू अध्यक्ष व दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज को सौंपा ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
भाकियू अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी ने जिलाधिकारी को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। डीएम को दिए गए पत्र में लिखा है कि नौतनवां तहसील के मझार क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव से होकर बहने वाली पहाड़ी रोहिन बसमनियां नदी बरसात में करीब 25 हजार के आबादी वाले क्षेत्र में भारी तबाही मचाती है। किसानों के हजारों एकड़ धान के फसल जलमग्न होकर नष्ट हो जाते हैं।
रोहिन नदी के दोनों तटबंध का मरम्मत कार्य किया गया है, लेकिन आराजी सुबाईन, कुड़िया, सोनराडीह, अमहवा उत्तरी, अमहवा खास, मछरियहवा, रजापुर, काशीपुर, पर बांधों का मरम्मत कार्य कराया गया है। लेकिन पत्थर का ठोकर नही लगाया गया है। जिससे बांध के कटान की आशंका जताई जा रही है।
पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से रोहिन नदी में बाढ़ को बिना ठोकर के बांध रोक नहीं पाएंगे। इसके साथ ही आराजी सुबाईन, अमहवां, कुड़ियहवां, बसहवां, विसौआ, रजापुर, काशीपुर आदि स्थानों पर ठोकर लगवाया जाना अति आवश्यक है। कुड़िया एवं मछरियहवा पर फाटकदार पुलिया लगवाया जाना क्षेत्रीय जनता के हित में है।
इनकी रही विशेष उपस्थिति:
इस दौरान भाकियू अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी, गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, रानीपुर ग्राम प्रधान मनोज कुमार, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार, रामअवध, कपिलदेव, परशुराम यादव, मोहन, रामनयन यादव, ओमप्रकाश चौधरी, लुदुर यादव, मिथलेश सिंह, अर्जुन प्रसाद, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.