Maharajganj

साक्ष्य मिटाने के बाद भी परमिट से अधिक मिला सागौन का बूट, विभाग के अफसर मौन.

  • साक्ष्य मिटाने के बाद भी परमिट से अधिक मिला सागौन का बूट, विभाग के अफसर मौन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
फरेंदा.

महराजगंज जिले में पेड़ों के अवैध कटान के मामले थम नहीं रहे हैं। लक्ष्मीपुर के रिशालपुर में सुरक्षा टीम द्वारा अवैध कटान का मामला पकड़ा गया है। ठेकेदार ने सागौन के 9 पेड़ों के कटान का परमिट हासिल किया और उसकी आड़ में कई पेड़ काट डाले। काटे गए पेड़ों का साक्ष्य बूट को जला कर किया गया।लेकिन खबर छपने के बाद जब सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची तो उस समय भी परमिट से अधिक सागौन के बूट पाए गए है। इसी दौरान वन विभाग के एक अधिकारी ने यह भी कहा की सारा बूट खोदवा देना चाहिए था।

क्या कहते हैं डीएफओ:

इस संदर्भ में डीएफओ पुष्प कुमार के ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ व इसमे संलिप्त वन विभाग के अधिकारियों पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया जाएगा। अतिरिक्त पेड़ कहां से और कैसे काटे गए की जांच शुरू हो गई है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker